Current affairs

प्रश्न हाल ही में भारतीय वायु सेना का स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर 8 अक्टूबर

प्रश्न किस देश को हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने 200 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए है ?

उत्तर श्री लंका

प्रश्न हाल ही में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहां पर अपना पहला विदेशी परिषर खुलेगा ?

उत्तर दुबई

प्रश्न किसने हाल ही में बिहार के गया में आधुनिक बिहार लैब का शुभारंभ किया है ?

उत्तर बी बी आर सुब्रह्मयम

प्रश्न प्रधानमंत्री मोदी 21 में आसियान भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने कहां जाएंगे ?

उत्तर लाओस

प्रश्न हाल ही में आर्कटिक ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता कहां शुरू हुई है?

उत्तर फिनलैंड

प्रश्न हाल ही में दूरसंचार मानकीकरण सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?

उत्तर न्यू दिल्ली

प्रश्न किसे हाल ही में भौतिकी के नोबेल पुरस्कार 2024 के लिए चुना गया है ?

उत्तर जेफ्री ई हिंतन ,जॉन जे हॉपफील्ड

प्रश्न अजीत विनायक गुत्ते किस देश में भारत के राजदूत बने हैं ?

उत्तर जर्मनी

प्रश्न भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि 2024 लागू हुई है?

उत्तर UAE

प्रश्न हाल ही में किस देश में रुपए कार्ड से भुगतान की शुरुआत हुई है ?

उत्तर  मालदीव