Current affairs

प्रश्न हाल ही में विश्व मानक दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर 14 अक्टूबर

प्रश्न किसे हाल ही में ISSF जूनियर विश्वकप 2025 की मेजबानी का अधिकार मिला है ?

उत्तर भारत

प्रश्न भारत ने कहाँ बायोपॉलिमर्स के लिए पहली प्रदर्शन सुविधा का उद्घाटन किया है ?

उत्तर पुणे

प्रश्न हाल ही में अतुल परचुरे का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर अभिनेता

प्रश्न हाल ही में कौन चीन में माउंट शीशपांगमा पर चढ़ने वाले पहले भारतीय बन गये हैं ?

उत्तर अर्जुन वाजपेयी

प्रश्न किसने हाल ही में DGMS का पद ग्रहण किया है ?

उत्तर कविता सहाय

प्रश्न हाल ही में किसे जामनगर राज सिंहासन का उत्तराधिकारी घोषित किया गया है ?

उत्तर अजय जडेजा

प्रश्न हाल ही में कहाँ 10वां ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव’ आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर जयपुर

प्रश्न हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बेंडिगो इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल में खिताब जीता है ?

उत्तर तान्या हेमंत

प्रश्न हाल ही में भारत ने किस देश से अपने राजदूत को वापस बुलाया है ?

उत्तर कनाडा