Current affairs

प्रश्न हाल ही में जनवरी से सितंबर 2024 के बीच 476.1 मिलियन पर्यटक कहा आए, जिसने पर्यटन के नए रिकॉर्ड स्थापित किए है ?

उत्तर उत्तर प्रदेश

प्रश्न किस राज्य विधानसभा द्वारा भू-भारती (रिकॉर्ड का अधिकार) विधेयक 2024 पारित किया गया?

उत्तर तेलंगाना

प्रश्न हाल ही में वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक कहां आयोजित हुई है?

उत्तर जैसलमेर

प्रश्न टाटा पावर ने किस बैंक के साथ रूफटॉप सोलर लोन के लिए साझेदारी की है?

उत्तर केनरा बैंक

प्रश्न हाल ही में एशियाई विश्व बैंक ने महाराष्ट्र में तटीय संरक्षण के लिए कितने ऋण को मंजूरी दी है?

उत्तर 42 मिलियन डॉलर

प्रश्न हाल ही में किस राज्य सरकार ने “बंगालर बारी” हाउसिंग योजना की शुरुआत की है?

उत्तर पश्चिम बंगाल

प्रश्न हाल ही में कहा मुक्ति दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर गोवा

प्रश्न हाल ही में से कहां पुष्प और बागवानी से संबंधित 15 दिनों का आगामी ‘उद्यान उत्सव’ आयोजित किया जाएगा?

उत्तर सिकंदराबाद

प्रश्न हाल ही में कितने एकड़ में भारत की सबसे बड़ी Al सिटी हैदराबाद में बनाई जायेगी?

उत्तर 200 एकड़

प्रश्न हाल ही में कहां NTPC ने परमाणु विद्युत परियोजना स्थापित करने की घोषणा की है?

 उत्तर बिहार