Current affairs

प्रश्न हाल ही में विश्व पशु चिकित्सा दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर 27 अप्रैल

प्रश्न किसे DOCP में उप सचिव नियुक्त किया गया है ?

उत्तर अनुराग चंद्रा

प्रश्न किस देश ने अपने स्पेसक्राफ्ट शेनझोउ-18 को लांच किया है?

उत्तर चीन

प्रश्न भारतीय पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने ‘विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट’ में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर स्वर्ण

प्रश्न भारत के मार्केट कैप के हिसाब से चौथा सबसे बड़ा ऋणदाता है ?

उत्तर एक्सिस बैंक

प्रश्न IAF के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर अपना पहला अलंकरण समारोह कहाँ आयोजित है ?

उत्तर नई दिल्ली

प्रश्न अडानी ने किस राज्य के ‘विझिंजम पोर्ट’ को भारत के पहले ट्रांसशिपमेंट हब के रूप में मंजूरी दी है?

उत्तर केरल

प्रश्न माचो स्पोर्ट्स ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?

उत्तर सिद्धार्थ मल्होत्रा

प्रश्न भारत ने कहाँ ‘GETEX 2024’ में विविध शिक्षा पेशकशों का प्रदर्शन किया है ?

उत्तर दुबई

प्रश्न पॉवरलिफ्टर ‘गौरव शर्मा’ को किस देश में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर अमेरिका

प्रश्न हाल ही में कहाँ ‘G7 शिखर सम्मेलन 2024’ मनाया गया है ?

उत्तर इटली