Current affairs

प्रश्न हाल ही में विश्व कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर 28 अप्रैल

प्रश्न देश की संसद ने समलैंगिक संबंध को अपराध ठहराने वाला विधेयक पारित किया है ?

उत्तर ईराक

प्रश्न भारत और किस देश ने HR विकास समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?

उत्तर कंबोडिया

प्रश्न हाल ही में ‘NIPFP’ ने वित्त वर्ष 2025 में भारत की GDPवृद्धिदर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

उत्तर 7.1%

प्रश्न भारत का पहला अपग्रेडेबल ATM लांच किया है ?

उत्तर हिताची पेमेंट सर्विस

प्रश्न किस राज्य की ‘जीना जस्टस’ को कैंब्रिज शिक्षक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है ?

उत्तर केरल

प्रश्न वित्त वर्ष 2024 में भारत का फार्मस्युटिकल निर्यात कितने प्रतिशत बढ़कर 28 बिलियन डॉलर हुआ है ?

उत्तर 10%

प्रश्न किस देश ने रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियार देने की घोषणा की है ?

उत्तर अमेरिका

प्रश्न हाल ही में आयी ‘UNCTAD’ रिपोर्ट के अनुसार भारत का सेवा निर्यात कितने प्रतिशत बढ़ा है ?

उत्तर 11.4%

प्रश्न‘भारतीय एतिहासिक रिकॉर्ड आयोग’ ने अपना लोगो और आदर्श वाक्य बदला है, यह किस मंत्रालय के तहत आता है ?

उत्तर संस्कृति मंत्रालय

प्रश्न आईपी सुरक्षा के लिए अमेरिका ने किस देश को अपनी प्राथमिक निगरानी सूची में शामिल किया है ?

उत्तर भारत