Current affairs

प्रश्न हाल ही में ‘विश्व जोनोसिस दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर 6 जुलाई

प्रश्न किसने हाल ही में नैनो उर्वरक सब्सिडी योजना की शुरुआत की है ?

उत्तर अमित शाह

प्रश्न हाल ही में ‘इस्माइल कादरे’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर उपन्यासकार

प्रश्न ‘LIC’ ने हाल ही में किसे फिरसे MD & CEO के रूप में नामित किया है ?

उत्तर सिद्धार्थ मोहंती

प्रश्न हाल ही में मसूद पेजेशकियन ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है?

उत्तर ईरान

प्रश्न दिव्य कला मेला और दिव्य कला शक्ति का हाल ही में आयोजन कहाँ किया जाएगा ?

उत्तर भुवनेश्वर

प्रश्न हाल ही में भारतीय मूल की किस सांसद को ब्रिटेन में मंत्री बनाया गया है ?

उत्तर लिसा नंदी

प्रश्न RBI ने किस बैंक पर 1.32 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?

उत्तर PNB

प्रश्न कहाँ हाल ही में विश्व की सबसे पुरानी ज्ञात गुफा पेंटिंग खोजी गयी है ?

उत्तर इंडोनेशिया

प्रश्न किसे PIB का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?

उत्तर धीरेन्द्र ओझा