Current affairs

प्रश्न हाल ही में आयी WHO की रिपोर्ट के अनुसार दुनियां का सबसे प्रदूषित देश कौनसा है ?

उत्तर बांग्लादेश

प्रश्न ‘सहकार से समृद्धि कार्यक्रम’ कहाँ हाल ही में आयोजित हुआ है ?

उत्तर गांधीनगर

प्रश्न केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महिला उद्यमियों के लिए लाइसेंस शुल्क में कितने प्रतिशत तक की छूट दी है?

उत्तर 80%

प्रश्न ‘आपदा प्रबंधन’ में क्रांति लाने के लिए किस देश ने ALOS-4 उपग्रह लांच किया है ?

उत्तर जापान

प्रश्न हाल ही में 75वां राज्यस्तरीय वन महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया है ?

उत्तर इंफाल

प्रश्न हाल ही में ‘अपनी सेना को जाने’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यक्रम कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर लेह

प्रश्न हाल ही में ख़बरों में रहा डूरंड कप किस खेल से संबंधित है ?

उत्तर फुटबॉल

प्रश्न NCPCR ने किस राज्य में अभ्रक खदानों को ‘बाल श्रम मुक्त’ घोषित किया है ?

उत्तर झारखंड

प्रश्न हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी कहाँ आयोजित की जायेगी ?

उत्तर पाकिस्तान

प्रश्न किसे केरल हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?

उत्तर ज. मोहम्मद मुस्ताक