Current affairs

प्रश्न हाल ही में विश्व बैंक अंतराष्ट्रीय ऋण रिपोर्ट, 2024 के अनुसार भारत का कुल बाहरी ऋण 2023 में बढ़कर कितना बिलियन डॉलर हो गया है?

उत्तर 546.79 बिलियन डॉलर

प्रश्न किस देश ने हाल ही में अंटार्कटिका में अपना पहला वायुमंडलीय निगरानी स्टेशन स्थापित किया है?

उत्तर चीन

प्रश्न भारत और किस देश ने आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एक “संयुक्त आयोग” का गठन किया है?

उत्तर कुवैत

प्रश्न हाल ही में कहा पर चिड़ियाघर ने ‘नैनो बबल तकनीक’ (एक नई जल शोधन तकनीक) का परीक्षण शुरू किया है?

उत्तर दिल्ली

प्रश्न भारत और किस देश ने हाल ही में एक नई “कॉटन रूट” पहल शुरू की है?

उत्तर इटली

प्रश्न हाल ही में यूनेस्को द्वारा किस राज्य को विरासत पर्यटन के लिए शीर्ष गंतव्य घोषित किया गया है?

उत्तर पश्चिम बंगाल

प्रश्न सीआईआई द्वारा अपशिष्ट से मूल्य पर कौन सा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया हैं?

उत्तर 9वां

प्रश्न हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘पीएम सूर्य घर- मुफ़्त बिजली योजना’ के अंतर्गत मार्च 2025 तक कितने लाख रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है?

उत्तर दस लाख

प्रश्न हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस’कब मनाया जाता है?

उत्तर 5 दिसंबर

उत्तर हाल ही में कहां ‘विश्व समुद्री सम्‍मेलन 2024’ आयोजित किया गया है?

उत्तर चेन्नई

प्रश्न हाल ही में देंवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर 2024 को महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री के रूप में कौन से नंबर के रूप में शथप ग्रहण किए है ?

उत्तर 31वें