Current affairs

प्रश्न हाल ही में चर्चा में रहा सोनई-रूपई वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

उत्तर असम

प्रश्न हाल ही में भारत को एशिया-प्रशांत 2024 के लिए ISSA गुड प्रैक्टिस अवार्ड किस कारण से दिया गया?

उत्तर श्रमिकों के हितों के लिए उत्कृष्ट प्रथाएं

प्रश्न हाल ही में उत्तराखंड में पीएम आवास योजना के तहत कितने किफायती घर बनाए जाएंगे?

उत्तर 16,000

प्रश्न हाल ही में अन्ना चक्र और स्कैन पोर्टल का अनावरण किसने किया हैं?

उत्तर प्रल्हाद जोशी

प्रश्न हाल ही में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन किसने किया हैं?

उत्तर नरेंद्र मोदी

प्रश्न हाल ही में विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 कहाँ शुरू हुई है?

उत्तर बहरीन

प्रश्न हाल ही में साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित ‘पुस्‍तकायन’ पुस्‍तक मेले का तीसरा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?

उत्तर नई दिल्ली

प्रश्न हाल ही में कृष्णवेणी संगीत नीरजनम का दूसरा संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा?

उत्तर विजयवाड़ा

प्रश्न हाल ही में भारत सरकार और ADB ने किस राज्य में जलवायु अनुकूल जल संचयन परियोजना के लिए 50 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर मेघालय

प्रश्न हाल ही में एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए 2024 के ISSA गुड प्रैक्टिस अवार्ड से किस देश को सम्मानित किया गया है?

उत्तर भारत